Edited By Vijay, Updated: 12 Feb, 2023 05:19 PM

राजधानी शिमला में रविवार सुबह ओकओवर में सीएम आवास के साथ लगते एक पुराने मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग में लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में रविवार सुबह ओकओवर में सीएम आवास के साथ लगते एक पुराने मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग में लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। आग सुबह के समय करीब 5 बजे लगी। पुलिस के मुताबिक ये लकड़ी का बना पुराना मकान था और इसमें कोई भी नहीं रहता था। आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है। किसी व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग के कर्मियों को सूचना दी कि ओकओवर के समीप आग लगी है, ऐसे में तुरंत फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार जिस लकड़ी के मकान में आग लगी, वह सड़क से ऊपरी तरफ को है जबकि सड़क के दूसरी तरफ सीएम आवास है, ऐसे में पुलिस और फायर कर्मियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि अभी आकलन किया जा रहा है कि इसमें कितना नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here