आनी के बाडू में 4 परिवारों का सांझा मकान जलकर राख, लाखों रुपए का नुक्सान

Edited By Vijay, Updated: 10 Nov, 2023 07:38 PM

fire in house

आनी खंड के बाडू गांव में शुक्रवार दोपहर बाद 6 कमरों का एक दोमंजिला मकान एकाएक अग्निकांड की भेंट चढऩे से जलकर राख हो गया, जिसमें प्रभावित परिवारों को लाखों रुपए की क्षति हुई है।

आनी (ब्यूरो): आनी खंड के बाडू गांव में शुक्रवार दोपहर बाद 6 कमरों का एक दोमंजिला मकान एकाएक अग्निकांड की भेंट चढऩे से जलकर राख हो गया, जिसमें प्रभावित परिवारों को लाखों रुपए की क्षति हुई है।

जानकारी के अनुसार आनी खंड की फनोटी पंचायत के बाडू गांव में स्थानीय निवासी कले राम, खया राम, रति राम तथा रामलोक नामक व्यक्तियों के दोमंजिला संयुक्त मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया और 6 कमरों का दोमंजिला मकान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गांववासियों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया और साथ लगते अन्य रिहायशी मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पटवारी प्रताप सिंह टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की। नियमावली के अनुसार नुक्सान का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। ये सभी लोग अपने दूसरे मकान में रह रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!