मादा भालू ने 2 बच्चों समेत कुनेड के पास डाला डेरा, राहगीरों का हो चुका है आमना-सामना

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 13 Jul, 2022 02:35 PM

female bear camped near kuned with 2 children

जिले की उप तहसील धरवाला की कुनेड पंचायत में भालुओं के आतंक से क्षेत्रवासी सहम गए हैं। एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ क्षेत्र में घूम रही है। यही नहीं गांव के आस-पास ही तीनों डेरा जमाकर बैठ जाते हैं। राहगीरों के साथ कई बार उनका सामना हुआ। गनीमत...

चम्बा (काकू): जिले की उप तहसील धरवाला की कुनेड पंचायत में भालुओं के आतंक से क्षेत्रवासी सहम गए हैं। एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ क्षेत्र में घूम रही है। यही नहीं गांव के आस-पास ही तीनों डेरा जमाकर बैठ जाते हैं। राहगीरों के साथ कई बार उनका सामना हुआ। गनीमत यह रही कि अब तक किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन लोगों में हमले का भय बना हुआ है। किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बुधवार को वन विभाग को इस बारे में अवगत करवाया। उन्होंने एक मांगपत्र भी सौंपा। इसमें बताया कि भालुओं के डर से बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में भालू लोगों पर हमला कर चुके हैं। भालू के हमले से जख्मी एक महिला की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि इन भालुओं को बेहोश करके चिडय़ाघर भेजा जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वन अरण्यपाल एच.के. सरवटा ने बताया कि मक्की का सीजन शुरू हो गया है। इसके चलते भालु गांवों का रूख कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!