Edited By prashant sharma, Updated: 01 Jan, 2022 03:51 PM

नूरपुर की जनता ही टिकट देती है और नूरपुर की जनता ही जिताना जानती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नूरपूर के लोगों ने बिना टिकट के प्रत्याशियों को जिताया है। यह बात भाजपा महामंत्री रणवीरसिंह निक्का ने कहीं है।
नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर की जनता ही टिकट देती है और नूरपुर की जनता ही जिताना जानती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नूरपूर के लोगों ने बिना टिकट के प्रत्याशियों को जिताया है। यह बात भाजपा महामंत्री रणवीरसिंह निक्का ने कहीं है। जिला कांगड़ा में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए नूरपुर में भाजपा महामंत्री रणबीर सिंह निक्का सक्रिय हो गए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद रणबीर सिंह ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने के लिए शनिवार को निक्का ने कार्यकर्ताओं सहित नूरपुर शहर का दौरा किया और इस दौरान लोगों को नववर्ष की बधाई देने के साथ उन्हें मिठाई भी बांटी।
उन्होंने कहा कि नूरपुर के हर वार्ड में समस्याओं का अंबार है लेकिन किसी भी राजनेता ने आज तक इनकी समस्याओं को नही सुना। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के बाद कई छोटे दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि अब नूरपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है और जल्द ही जनता इसका उदाहरण उन लोगों को देगी जिन लोगों ने नूरपुर के नाम पर केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है।