Edited By prashant sharma, Updated: 17 Apr, 2021 11:13 AM

संयुक्त भवन कार्यालय में एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कांगड़ा उपमंडल में सूखे की स्थिति से निपटने और जंगलों को आग से बचाने पर केंद्रित रहा।
कांगड़ा (टीम) : संयुक्त भवन कार्यालय में एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कांगड़ा उपमंडल में सूखे की स्थिति से निपटने और जंगलों को आग से बचाने पर केंद्रित रहा। उपमंडल कांगड़ा की तरफ से सूखे की स्थिति से निपटने और जंगलों में आग लगने की स्थिति से निपटने के आपातकालीन व्हाट्सएप नंबर 89888-01271 जारी किया गया है। इस व्हाट्सएप नंबर पर कोई भी व्यक्ति कांगड़ा उपमंडल में कहीं भी पानी की लीकेज होते हुए या कहीं भी किसी भी रूप में पानी को बर्बाद हुए होते हुए देखता है तो वह वहां की फोटो और लोकेशन इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकता है, ताकि प्रशासन समय रहते इस पर कार्रवाई कर सके। पानी की तरह ही यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी जंगल में आग लगने की घटना को देखता है तो इसी व्हाट्सएप नंबर पर वहां की फोटो और लोकेशन इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकता है। आज की इस बैठक में डी.एस.पी. कांगड़ा सुनील राणा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।