Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2022 07:39 PM
विद्युत उपमंडल हमीरपुर में 1 जनवरी को 11 केवी हाऊसिंग बोर्ड फीडर की मुरम्मत की जाएगी तथा मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफार्मर स्विच बदले जाएंगे। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-5, मेडिकल कॉलेज, हथली, घनाल....
हमीरपुर (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल हमीरपुर में 1 जनवरी को 11 केवी हाऊसिंग बोर्ड फीडर की मुरम्मत की जाएगी तथा मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफार्मर स्विच बदले जाएंगे। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-5, मेडिकल कॉलेज, हथली, घनाल, पुलिस लाइन तथा इसके आसपास के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 1 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
धनेटा, पनसाई तथा आसपास के क्षेत्रों में 3 जनवरी को बाधित रहेगी बिजली
विद्युत उपमंडल धनेटा में 3 जनवरी को 11 केवी धनेटा-पनसाई फीडर की मqरम्मत की जाएगी। सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आने वाले धनेटा, बखहरून, दरताल, पनसाई, दडून, मांजरा, बेहा, गुजरीहड़ा, मालग, अटयालू, खतरोड, मसान, बहाल, राजोल, रामनगर, चराडा व इसके आसपास के क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा जल आपूर्ति परियोजनाओं में 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य मौसम तथा कार्य परिस्थितियों पर निर्भर करेगा तथा खराब मौसम की स्थिति में कार्य अगले दिन भी किया जा सकता है। सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here