Power Cut: 13 से 17 अक्तूबर तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, विभाग ने उपभाेक्ताओं से की सहयोग की अपील

Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2025 03:34 PM

electricity supply will be disrupted from 13 to 17 october

साेलन जिला के तहत विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट में 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट विमल अत्री ने दी है।

दाड़लाघाट (सोनी): साेलन जिला के तहत विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट में 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट विमल अत्री ने दी है। उन्हाेंन बताया कि 11 केवी फीडर दाड़लाघाट की एचटी लाइन लाइनों के संपर्क में आने वाली पेड़ की शाखाओं को काटने तथा अन्य आवश्यक रखरखाव हेतु 13 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल दाड़ला चण्डी ग्याणा के अंतर्गत आने वाले गांव रोड़ी, कुन, पछयूर, डवारू, खाता, सुल्ली, बटेड, अंबुजा चौक, कंसवाला, जाबलू, खाली, पनियार, कनोह ,सेरा, समाणा फुगाना, नौणी, घोबटन आदि गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

14 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल भराड़ीघाट के तहत आने वाले गांव भराड़ीघाट, कलर, भुरजनी, अली, खरौण, कुण्ड, लहलाना, नलाग, पसल, थाच, कन्दरायली, डीनन आदि गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 15 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल धुन्दन के तहत डमलाणा, बड़ोग, पथेड़, क्यारी, सोखर, कोठी, रछाकड़ा, मनलोग बड़ोग हनुमान बड़ोग, रणोह, गंदेऊटा, एलडब्ल्यूएसएस स्कीम धुन्दन, एलडब्ल्यूएसएस डमलाणा आदि गांवाें में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 16 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल नवगांव कंघर के तहत हवानी, कोल, भलग, बेरल, बागा, समतयाड़ी, सोखर, करोग, पड़यार, मटरेच, भोई, देवी धार, दरोबड़, सहनाली, टोरटी आदि गांवाें में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

17 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल दाड़ला चण्डीग्याणा के तहत ग्याणा, मांगु, पकोटी, कश्यालू, बम्बीरा, मलाऊन, सोरिया, पाटी, मलोगरा, बागो रा नाल, कून, संघोई, बरसणू, बरायली, तयामला, बानजन, रठोह, नेऊड़ी, बनलग, परयाब आदि गांवाें में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस दौरान सहयोग की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम खराब होने के कारण शैड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!