कल थम जाएगा चुनाव प्रचार, 10 को मतदान

Edited By prashant sharma, Updated: 08 Jan, 2021 03:22 PM

election campaign will end tomorrow voting on 10th

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड में नगर परिषद चुनावों के कारण आजकल राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शनिवार शाम 3 बजे तक नगर परिषद के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा।

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड में  नगर परिषद चुनावों के कारण आजकल राजनीतिक माहौल  गरमा गया है। शनिवार शाम 3 बजे तक नगर परिषद के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। 10 जनवरी को चुनाव होंगे। कोविड-19 के चलते मतदान केंद्रों को सेनेटाइज किया जाएगा। ईवीएम मशीनों के साथ यह चुनाव संपन्न होंगे 

चुनाव अधिकारी जगदीश शर्मा ने वताया की ज्वालामुखी नगर परिषद में 7 वार्डों में होगें। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम को 4 बजे तक वोटिंग करवाई जाएगी और कोविड महामारी के चलते शाम को 4 बजे से 5 बजे तक जो लोग कोरोना पॉजिटिव है या होम आइसोलेशन में है, वो अपने मत का प्रयोग कर सकते है। ज्वालामुखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के वोट  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गर्ल्स डाले जाएंगे।

वार्ड नंबर 2 के कम्युनिटी हॉल, वार्ड नंबर 3 के महिला मंडल, वार्ड नंबर 4 और 5 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वॉइस में, वार्ड नंबर 6 के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में और वार्ड नंबर 7 के पटवारी घर बोहन में डालें जाएंगे। जिनके भाग्य का फैसला जनता 10 जनवरी को अपने मत से करेगी। इन चुनावों के निर्णय नगर परिषद कार्यालय में शाम को 6 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी और तुरंत नतीजे निकाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार आज शाम 3 बजे के बाद शराब के ठेके बंद किए जाएंगे और 10 जनवरी को चुनाव के नतीजे निकलने के बाद खोले जाएंगे। कल  अंतिम दिन प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर सकते हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!