Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 11:04 PM
मंडी जिला में भारी बारिश हुआ भूस्खलन से बंद सड़कों की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया है।
मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला में भारी बारिश हुआ भूस्खलन से बंद सड़कों की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया है। बारिश से जिला में 71 सड़कें बंद हुई थीं जिनमें से 38 सडकों को सोमवार 3 बजे तक खोल दिया गया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इस बरसात में मंडी-कुल्लू एनएच को पंडोह के पास 9 मील स्थान पर बहाल रखने में बड़ी चुनौती पेश आ रही है। वहां पर भारी मशीनरी तैनात है इसे बहाल रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कि बारिश के कारण 9 मील पर मिट्टी काफी लूज हो चुकी है और मिट्टी लगातार सड़क पर आ रही है। विपरीत परिस्थितियों में दिन रात कार्य करके कोशिश की जा रही है कि एनएच खुला रहे।
उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर पिछली बरसात में एक जेसीबी ऑपरेटर कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस कारण जब बारिश न हो रही हो तभी 9 मील पर एनएच को खोलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को एनएच पर यातायात एकतरफा यातायात के लिए खुला है। उन्होंने बताया कि पंडोह से आगे दियोट स्थान पर जहां से फोरलेन शुरू होता है वहां पर बारिश से डंगा टेढ़ा हो गया है। वहां पर एनएचएआई के साईट इंजीनियर और एसडीएम को मौका देखने के लिए भेजा गया है। वहां फोरलेन की एक लोन से मलबे को हटाकर दोतरफा यातायात के लिए सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here