Edited By Vijay, Updated: 22 Aug, 2023 10:19 PM

शिमला जिला में 2 दिन के लिए शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने जिला में 23 और 24 अगस्त को स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, वोकेशनल संस्थान, विश्वविद्यालय व आंगनबाडी केंद्रों में छुट्टी...
शिमला (ब्यूरो): शिमला जिला में 2 दिन के लिए शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने जिला में 23 और 24 अगस्त को स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, वोकेशनल संस्थान, विश्वविद्यालय व आंगनबाडी केंद्रों में छुट्टी कर दी गई है। जिलाधीश आदित्य नेगी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। मंडी जिले में 23-24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। मंडी जिले में मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना के चलते डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने आदेश जारी किए। इसके अलावा सोलन जिला में शिक्षण संस्थान एक दिन के लिए बंद रहेंगे। वहीं सिरमौर जिला में भी बुधवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसे लेकर डीसी सुमित खिमटा ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय, स्कूल, आईटीआई व अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान 23 अगस्त को बंद रहेंगे।
धुंदन व अर्की ब्लॉक में 2 दिन बंद रहेंग शिक्षण संस्थान
वहीं अर्की उपमंडल में धुंदन व अर्की ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में 23 व 24 अगस्त को बरसात के चलते अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है। एसडीएम अर्की यादविंद्र पॉल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते छोटे बच्चों के लिए 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही घोषित किया है, अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं रहेगा।
इंदौरा की 17 पंचायतों में 25 अगस्त तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
उधर, इंदौरा के बाढ़ प्रभावित गांवों में अभी जलभराव बना हुआ है तो वहीं अगले 3 दिन बारिश के ऑरैंज अलर्ट व क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बाढ़ प्रभावित मीलवां, उलैहडियां, बसंतपुर, बकराड़वां, बरोटा, ठाकुरद्वारा, इंदौरा, काठगढ़, घंडरां, सुरड़वां, पलाख, बडुखर, पराल, मंड मियाणी, भोग्रवां, सनौर व मलकाना पंचायतों के सभी शिक्षण संस्थान, वोकेशनल प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने हेतु इंदौरा प्रशासन ने रात 8:30 बजे आदेश जारी किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here