India-Pakistan Tension: सोलन में आज रात बजेगा एयर रेड सायरन, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

Edited By Vijay, Updated: 10 May, 2025 01:59 PM

air raid siren will sound in solan tonight instructions to switch off lights

भारत-पाकिस्तान सीमा पर वर्तमान में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति के दृष्टिगत देशभर में सतर्कता बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के सोलन उपमंडल में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने...

सोलन: भारत-पाकिस्तान सीमा पर वर्तमान में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति के दृष्टिगत देशभर में सतर्कता बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के सोलन उपमंडल में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय बनाए रखने के उद्देश्य से आज राज एक आपातकालीन स्थिति का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल रात 8 से साढ़े 8 बजे तक चलेगी, जिसके दौरान एयर रेड सायरन भी बजाया जाएगा।

उपमंडल प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि यह अभ्यास पूरी तरह से पूर्व नियोजित और काल्पनिक है, जिसका उद्देश्य केवल आम जनता और संबंधित एजैंसियों की आपातकालीन परिस्थितियों में प्रतिक्रिया क्षमताओं को जांचना और मजबूत करना है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि सायरन बजने के पश्चात वे अपने घरों और आसपास की सभी प्रकार की लाइट्स तुरंत बंद कर दें। घर में यदि कोई खिड़की रहित कमरा उपलब्ध हो तो वहां जाएं अथवा निकटतम सुरक्षित स्थान पर शांतिपूर्वक प्रस्थान करें। किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट से बचें। स्थानीय प्रशासन, पुलिस अथवा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।

स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अभ्यास को गंभीरता से लें और पूरी संवेदनशीलता के साथ निर्देशों का पालन करें ताकि किसी आपात स्थिति में जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!