Edited By kirti, Updated: 25 Jan, 2020 10:15 AM

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एक पद पर बैठे 2 शिक्षकों के मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। वैसे तो ये आदेश वर्ष 2010 से ही लागू किए गए हैं लेकिन कहीं न कहीं राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण ये आदेश सिरे नहीं चढ़ पा रहे हैं, जिससे स्कूलों में ऐसे...
शिमला : शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एक पद पर बैठे 2 शिक्षकों के मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। वैसे तो ये आदेश वर्ष 2010 से ही लागू किए गए हैं लेकिन कहीं न कहीं राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण ये आदेश सिरे नहीं चढ़ पा रहे हैं, जिससे स्कूलों में ऐसे मामलों में बढ़ौतरी होने लगी है। इसके चलते कई स्कूलों में एक पद पर 2 शिक्षक कार्यरत हंै, तो कहीं शिक्षकों के रिक्त पद चल रहे हैं। अब इस मामले पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए स्कूल मुखियों को निर्देश जारी कर इस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। यदि किसी कारण ऐसा होता है तो अब ऐसे शिक्षकों की खैर नहीं और दूसरी तरफ संबंधित स्कूल मुखिया पर भी इसकी गाज गिरेगी। अतिरिक्त शिक्षक का वेतन संबंधित स्कूल के मुखिया के वेतन से काटा जाएगा।
बताया जा रहा है कई स्कूलों में एक पद पर कई ऐसे शिक्षक हैं जो अपने प्रभाव के चलते इस तरह के आदेश लागू करवा देते हैं। ऐसे में इनका वेतन अन्य स्कूलों से निकाला जाता है। इससे स्कूल में छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। प्रदेश में बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जहां एक पद पर 2 शिक्षक बैठे हुए हैं। इस दौरान बिना रिलीविंग से ही दूसरा शिक्षक उस पद ज्वाइङ्क्षनग दे रहा है और स्कूल प्रधानाचार्य भी उन्हें स्कूल में ज्वाइनिंग की अनुमति दे रहे हैं, जबकि नियमों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है।