ईको साइकिल राइड SP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Edited By kirti, Updated: 13 Aug, 2019 12:16 PM

eco cycle ride

यत्न संस्था द्वारा आयोजित ईको साइकिल राइड को एस.पी. कुल्लू गौरव सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। साइकिल राइड के माध्यम से ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू व आओ बिजली महादेव क्षेत्र को साफ रखें संदेश आम जनमानस को दिया जाएगा। यत्न संस्था के अध्यक्ष डा. गौरव...

कुल्लू : यत्न संस्था द्वारा आयोजित ईको साइकिल राइड को एस.पी. कुल्लू गौरव सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। साइकिल राइड के माध्यम से ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू व आओ बिजली महादेव क्षेत्र को साफ रखें संदेश आम जनमानस को दिया जाएगा। यत्न संस्था के अध्यक्ष डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष बिजली महादेव ट्रैक पर सफाई व जागरूकता अभियान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को वन विभाग, मंदिर कमेटी, स्थानीय युवक मंडलों व गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाना चाहिए, वहीं एस.पी. कुल्लू ने युवाओं को नशे से दूर रहने व इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिजली महादेव को नशे का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।

यह ईको साइकिल राइड कुल्लू से बिजली महादेव के धाट गांव तक जाएगी। राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी, जिसमें लगभग 40 राइडर्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, स्थानीय युवक मंडलों, महिला मंडलों व श्रद्धालुओं के सहयोग से दियार के लगभग 100 पौधे रोपे गए। इसी के साथ बिजली महादेव ट्रैक की साफ -सफाई भी की गई। उन्होंने बताया कि बिजली महादेव ट्रैक में सफाई के बाद जमा होने वाला कूड़ा वेस्ट टू टेस्ट कैफे योजना में जमा करवाया जाएगा जिससे प्राप्त होने वाले कूपन से गरीब बच्चों के लिए संबंधित रेस्तरां से सामान लेकर उनमें बांटा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ एन.वाई.के. की समन्वयक सोनिका, डा. लाल सिंह, मलाणा पावर प्रोजैक्ट से डा. अशोक, सुनील, बीजू, विक्रांत बनेर, सौरव, दीपक शर्मा व सागर सूद आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!