शराबी युवक का बीच बाजार हंगामा, 20 मिनट तक पकड़े रखा ASI का गिरेबान

Edited By Vijay, Updated: 01 Sep, 2018 08:15 PM

drunk mode youth caught the collar or asi in market

सराजघाटी के जंजैहली बाजार में एक शराबी युवक ने हुड़दंग मचाने के बाद पुलिस अधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया और करीब 20 मिनट तक यह तमाशा पूरे बाजार में होता रहा है। घटना बीते वीरवार शाम की है और सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मंडी (नीरज): सराजघाटी के जंजैहली बाजार में एक शराबी युवक ने हुड़दंग मचाने के बाद पुलिस अधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया और करीब 20 मिनट तक यह तमाशा पूरे बाजार में होता रहा है। घटना बीते वीरवार शाम की है और सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय मुरारी लाल स्पुत्र काहन सिंह निवासी संगलवाड़ शराब के नशे में धुत्त होकर जंजैहली बाजार में हुड़दंग मचा रहा था। इतने में जंजैहली थाने से ए.एस.आई. मोहन जोशी और चालक धर्म सिंह गश्त पर निकले। युवक पुलिस की गाड़ी के आगे खड़ा हो गया और नशे में जोश दिखाने लगा, ऐसे में पुलिस कर्मी ने उसे हटने को कहा लेकिन युवक ने बात नहीं मानी।

जंजैहली पुलिस को कोसने लगा युवक
इस दौरान ए.एस.आई. ने चालक की मदद से युवक को गाड़ी में डालकर थाने ले जाने की सोची लेकिन इतने में दोनों के बीच गुत्थमगुत्था वाली स्थिति उत्पन्न हो गई। शराबी युवक ने ए.एस.आर्ई. का गिरेबान पकड़ लिया और जंजैहली पुलिस को कोसने लग गया। इतने में कई लोग भी बीच-बचाव में आए और युवक को इस हरकत के लिए थप्पड़ भी मारे लेकिन युवक ने किसी की एक नहीं सुनी। 20 मिनट तक यह ड्रामा बीच बाजार में होता रहा। बाद में जंजैहली थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और हुड़दंगी युवक को काबू करके गाड़ी में डालकर थाने ले जाया गया।

एस.डी.एम. के समक्ष पेश कर घर भेजा युवक
पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 186, 189 और 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक का मैडीकल करवाने के बाद उसे एस.डी.एम. के समक्ष पेश करके घर भेज दिया गया है। एस.पी. मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने नशे में हुड़दंग मचाया था। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी की वर्दी फाडऩे को लेकर जो बातें कही जा रही हैं वो गलत है। वर्दी नहीं फाड़ी गई है सिर्फ वर्दी को पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दिया गया है और कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!