Edited By Jyoti M, Updated: 08 Jul, 2025 02:53 PM

टुटू वार्ड के तहत लोअर टुटू में आवारा कुत्तों ने कारोबारी को लहूलुहान कर दिया। कारोबारी सुशील शर्मा ने बताया कि वह रविवार को देर शाम दुकान बंद करने के बाद सड़क में टहनले आए थे। वहीं कुत्तों का झुंड भी दुकानों के बाहर बैठा था। ऐसे में करीब 6 से 7...
शिमला, (ब्यूरो): टुटू वार्ड के तहत लोअर टुटू में आवारा कुत्तों ने कारोबारी को लहूलुहान कर दिया। कारोबारी ने बताया कि वह देर शाम दुकान बंद करने के बाद सड़क में टहनले आए थे। वहीं कुत्तों का झुंड भी दुकानों के बाहर बैठा था। ऐसे में करीब 6 से 7 कुत्तों ने एक साथ हमला किया। इस दौरान उन्होंने बचाव तो किया लेकिन हाथों को बुरी तरह से काट लिया। उन्होंने नगर निगम शिमला से मांग की आवारा कुत्तों से निजात दिलाई जाए।
बच्चों को सुबह व शाम घरों से निकला मुश्किल कर दिया है। उन्होंने नगर निगम से मांग की कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए कदम उठाने की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर टुटू की पार्षद मोनिका शर्मा का कहना है कि स्ट्रीट डॉग्स का वाहन टुटू भेज गया था। वहीं कुत्ते की पहचान कर उसे कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा। उसके व्यवहार के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। वहीं कुत्तों की संख्या न बढ़े इसके लिए कुत्तों की नसबंदी की जा ही है।