Edited By Vijay, Updated: 17 Aug, 2024 06:02 PM
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के खिलाफ हमीरपुर जिले की सभी डॉक्टर एसोसिएशन ने एकजुट होकर शनिवार को एक आक्रोश रैली का आयोजन किया।
हमीरपुर (अजय): कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के खिलाफ हमीरपुर जिले की सभी डॉक्टर एसोसिएशन ने एकजुट होकर शनिवार को एक आक्रोश रैली का आयोजन किया। मेडिकल कॉलेज से गांधी चौक तक निकाली गई इस रैली में डॉक्टरों ने डॉक्टरों ने 'वी वांट जस्टिस' और 'शौक नहीं मजबूरी है, यह हड़ताल जरूरी है' नारे लगाकर विरोध जताया। इस रैली में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और जिला भर के सिविल अस्पतालों और पीएचसी में तैनात डॉक्टर शामिल हुए।
आईएमए की कॉल पर एचएमओए, आरडीए, स्टूडैंट्स एसोसिएशन, और फैकल्टी एसोसिएशन के सभी डॉक्टर एक दिन की पैन डाऊन स्ट्राइक की। इस हड़ताल का जिला में व्यापक असर देखा गया, जहां एमरजैंसी सेवाओं के अलावा सभी ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। हड़ताल की जानकारी न होने पर कई लोग उपचार के लिए चिकित्सा संस्थानों में पहुंचे, लेकिन बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा।
सिविल अस्पताल और प्राथमिक केंद्रों में भी पैन डाउन स्ट्राइक का प्रभाव देखा गया, जहां केवल एमरजेंसी सेवाएं प्रदान की गईं। मेडिकल कॉलेज के एमरजैंसी वार्ड में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली, लेकिन गंभीर मरीजों को ही देखा गया। भोरंज चिकित्सा खंड में भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। यहां के डॉक्टरों और नर्सों ने एसडीएम भोरंज के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और कोलकाता की घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की।। बीएमओ ललित कालिया ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here