दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहकार ने PM Modi को लिखा पत्र, जानिए क्या रखी मांग

Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2018 06:54 PM

divyangs s legal adviser wrote letter to pm modi know what demand to kept

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि हिमाचल के धर्मशाला में 27 दिसम्बर को हिमाचल सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आ रहे हैं जोकि हिमाचल की जनता के लिए बड़े ही गौरव की बात है। दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहकार एवं मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार...

सुंदरनगर (नितेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि हिमाचल के धर्मशाला में 27 दिसम्बर को हिमाचल सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आ रहे हैं जोकि हिमाचल की जनता के लिए बड़े ही गौरव की बात है। दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहकार एवं मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी ने इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के माध्यम से पत्र लिखकर मांग की है कि वह इस ऐतिहासिक दिवस पर देश के दिव्यांगजनों के लिए उनके हक में ऐलान करके एक स्वर्णिम इतिहास देश और प्रदेश में दर्ज करें।
PunjabKesari

अक्षरश: लागू हो राज्यसभा और लोकसभा में पारित प्रस्ताव

उन्होंने प्रधानमंत्री से दिव्यांग जनों के लिए राज्यसभा और लोकसभा से पारित प्रस्ताव को महामहिम राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद दिव्यांगजनों के हक में अक्षरश: लागू करने का आह्वान किया है, जिसमें एक्ट 49/2016 की अधिसूचना को बिना विलंब जारी किया जाए, साथ में ही दिव्यांगजनों के लिए मुख्य आयुक्त की नियुक्ति भी तत्काल प्रभाव से लागू करने और दिव्यांगजनों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से 60 वर्ष करने जोकि दिव्यांगजनों के कानून के तहत प्रावधान है, इस अधिसूचना को भी लागू करने की मांग की है।
PunjabKesari

21 श्रेणियों के लिए हो 10 फीसदी आरक्षण

उन्होंने कहा है कि अगर देश के प्रधानमंत्री हिमाचल सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के दिवस पर यह ऐलान दिव्यांगजनों के हक में करेंगे तो पूरे देश के दिव्यांग और उनके परिजन व रिश्तेदार और हर नागरिक पीढ़ी दर पीढ़ी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को दुआएं देंगे। उन्होंने 21 श्रेणियों के लिए आरक्षण भी 3 की बजाय 10 फीसदी करने का आग्रह किया है।
PunjabKesari

प्रदेश और देश के ब्यूरोक्रेट्स धूमिल कर रहे सरकारों की छवि

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश और देश के ब्यूरोक्रेट्स सरकारों की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं और जनता के काम को बिना किसी कारण के लटका रहे हैं, चाहे वह काम दिव्यांगजनों से संबंधित हो या समाज के किसी अन्य वर्ग से संबंधित हो। विशेषकर दिव्यांगजनों के कार्य में विलंब होता आया है जोकि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!