चंबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Jan, 2025 04:16 PM

district level republic day celebrations held

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में  76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री  प्रो. चंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, ...

चंबा। चंबा के ऐतिहासिक चौगान में  76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री  प्रो. चंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रो. चंद्र कुमार ने अपने संबोधन में  ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में महान स्वतंत्रता सेनानियों  के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद  करते हुए उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए ।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी देशवासियों के लिए एकता और अखंडता का प्रतीक है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि संविधान  के मूल स्वरूप और  गरिमा को बनाए रखने के लिए कांग्रेस सरकार का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद  देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम, राजीव गांधी  विद्युतीकरण जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के सार्थक व सकारात्मक परिणाम निकले हैं। राज्य सरकार ने भोजन, शिक्षा, सूचना, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे अधिकारों को सुनिश्चित बनाकर  जनसाधारण को  समाज की अंतिम पंक्ति से लाकर अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया है । 

प्रो. चंद्र कुमार ने आकांक्षी  ज़िला चंबा के सर्वांगीण विकास  को सुनिश्चित  बनाने के लिए राज्य सरकार की विशेष प्रतिबद्धता का जिक्र  भी अपने संबोधन में किया। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय  में स्वास्थ्य सेवाओं को  सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ ज़िले के ग्रामीण तथा  शहरी  क्षेत्रों में  सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित बनाया  जा रहा है । 

कृषि एवं पशुपालन मंत्री  ने इस  दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं  सहित  मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों- कलाकारों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं  स्थानीय  गणमान्य  लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!