निजी शिक्षण संस्थान पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता के लिए करें आवेदन

Edited By Kuldeep, Updated: 31 Jan, 2022 04:58 PM

dharmashala private education institute accreditation application

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का अधिकार 2009 तथा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार हिमाचल प्रदेश नियम 2011 में निहित प्रावधानों के अनुसार पहली से आंठवीं कक्षा वाले सभी निजी विद्यालयों को...

धर्मशाला: उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का अधिकार 2009 तथा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार हिमाचल प्रदेश नियम 2011 में निहित प्रावधानों के अनुसार पहली से आंठवीं कक्षा वाले सभी निजी विद्यालयों को हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी निजी प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालयों के प्रबन्धकों/मुख्याध्यापकों/प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मान्यता प्रक्रिया सम्बन्धी शैड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन निजि शिक्षण संस्थानों की मान्यता को 5 वर्ष पूरे हो गए हैं उन्हें नई मान्यता प्राप्त करने के लिए कार्यालय में आवेदन करना होगा।

  उन्होंने बताया कि सभी निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता के लिए आवेदन 07 फरवरी, 2022 से 25 फरवरी, 2022 तक शिक्षा खंडों के अनुसार निर्धारित दिनांक को ही आवेदन करना होगा और अन्य किसी दिनांक को आवेदन मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि पांचवीं कक्षा तक के सभी निजी प्राथमिक विद्यालयों को अपने आवेदन सम्बन्धित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तथा पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को अपने आवेदन उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करवाने होंगे। मान्यता प्राप्ति के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों को पूर्ण करना होगा। मान्यता प्राप्ति के बिना कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देगा अन्यथा छात्रों को होने वाली हानि व उसकी भरपाई के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होंने बताया कि नई मान्यता में पहली से पांचवीं तक पांच हजार रुपए, नई मान्यता पहली से आठवीं तक 10 हजार रुपए, नई मान्यता छठी से आठवीं (स्तरोन्नत) तक 5 हजार रुपए तथा मान्यता का नवीनीकरण पहली से आठवीं तक 500 रुपए प्रतिवर्ष देय होंगे।

ब्लॉक वार आवेदन करने की तिथि इस प्रकार है:-
  उन्होंने बताया कि शिक्षा खंड इन्दौरा 07 फरवरी, 2022, फतेहपुर 08 फरवरी, 09 फरवरी, नूरपुर कोटला, 10 फरवरी राजा का तालाब, ज्वाली, 11 फरवरी नगरोटा सूरियां, रैत, 14 फरवरी कांगड़ा, 15 फरवरी नगरोटा बगवां, 17 फरवरी, धर्मशाला, 18 फरवरी डाडासीबा, रक्कड़, 19 फरवरी भवारना, 21 फरवरी लम्बा गांव, थुरल, 22 फरवरी पंचरुखी, चढिय़ार, 23 फरवरी बैजनाथ, 24 फरवरी पालमपुर तथा 25 फरवरी को शिक्षा खंड देहरा में अपने आवेदन उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। मान्यता प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी कार्यालय की बैवसाइट पर उपलब्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!