Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jan, 2025 10:22 PM
बैजनाथ में शनिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के चलते बीड़-बिलिंग और पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट से मानव परिंदे उड़ान नहीं भर पाएंगे।
धर्मशाला (विवेक): बैजनाथ में शनिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के चलते बीड़-बिलिंग और पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट से मानव परिंदे उड़ान नहीं भर पाएंगे। इस संबंध में पर्यटन विभाग ने पूर्णतया रोक लगा दी है। शनिवार को बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
बैजनाथ में होने वाला यह समारोह प्रदेश सरकार के कांगड़ा प्रवास का ही हिस्सा है और इसी दिन कांगड़ा प्रवास भी संपन्न हो जाएगा। इस दिन वी.आई.पी मूवमैंट होने के चलते बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है। वहीं 26 जनवरी को पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें खेल मंत्री यादविंद्र सिंह गोमा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दिन इंद्रुनाग साइट में भी मानव परिंदे नहीं उड़ पाएंगे।
इंद्रुनाग साइट में 27 से पैराग्लाइडिंग शुरू होने की संभावना
इंद्रुनाग साइट पर सोमवार से पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इस बारे में इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हादसे के बाद यहां अभी तक पैराग्लाइडिंग गतिविधियां नहीं हो पाई हैं। शनिवार और रविवार को वी.आई.पी. मूवमैंट के चलते पैराग्लाइडिंग गतिविधयों पर रोक लगाई गई है। ऐसे में अब सोमवार से ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है।
पर्यटन अधिकारी, जिला कांगड़ा विनय धीमान का कहना है कि वीआईपी मूवमैंट को लेकर बीड़-बिलिंग में 25 जनवरी जबकि धर्मशाला में 26 जनवरी को पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है। हादसे के बाद से पैराग्लाइडिंग को लेकर नियमों का पालन किया जा रहा है। इसको लेकर विभाग सतर्क है। साथ ही बीड़-बिलिंग में मार्शल तैनात हैं और स्थानीय तकनीकी समिति भी गठित है। इसके बाद भी यदि कोई शिकायत नियमों का पालन न करने को लेकर आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।