Edited By Kuldeep, Updated: 29 Nov, 2024 09:44 PM
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्र सरकार की योजना के तहत डॉ. अम्बेदकर उत्कृष्टता केंद्र, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला द्वारा यूपीएससी और एसपीएससी की कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
धर्मशाला (प्रियंका): सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्र सरकार की योजना के तहत डॉ. अम्बेदकर उत्कृष्टता केंद्र, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला द्वारा यूपीएससी और एसपीएससी की कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन 9 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मांगे हैं। अभ्यर्थी इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 6 दिसम्बर से डाऊनलोड कर पाएंगे। 8 दिसम्बर काे इस परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय में किया जाएगा। विश्वविद्यालय में एससी और ओबीसी अभ्यर्थी को मुफ्त कोचिंग के लिए 100 सीटें उपलब्ध है, जबकि सामान्य और अन्य श्रेणी के लिए 25 सीटें हैं।