Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 12:38 PM
धर्मशाला के साथ लगता नरवाणा नवम्बर महीने में फिर से मानव परिंदों से गुलजार होगा। इसका कारण यह है कि धर्मशाला के साथ लगते नरवाणा में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है।
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला के साथ लगता नरवाणा नवम्बर महीने में फिर से मानव परिंदों से गुलजार होगा। इसका कारण यह है कि धर्मशाला के साथ लगते नरवाणा में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता 16 से 20 नवम्बर तक नरवाणा की पैराग्लाइडिंग साइट में आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार इस पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में देश-विदेश के 120 पायलट भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा 6 देशों के 40 पायलटों ने पंजीकरण भी करवा लिया है। इससे पहले भी पिछले साल भी एक्यूरेसी कप आयोजित किया गया था।