Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 04:09 PM

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते धर्मशाला स्टेडियम पर्यटकों के दीदार को 25-26 अप्रैल से बंद हो जाएगा।
धर्मशाला (विवेक): क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते धर्मशाला स्टेडियम पर्यटकों के दीदार को 25-26 अप्रैल से बंद हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते एचपीसीए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। धौलाधार की पर्वत श्रेणी के तले बने विश्व के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम में रोजाना हजारों की संख्या में देश-प्रदेश के पर्यटक स्टेडियम का दीदार करने पहुंचते हैं।
स्टेडियम के दीदार के लिए टिकट के सामान्य शुल्क के बाद पर्यटकों को इस सुंदर स्टेडियम के दीदार के साथ यहां के नजारे को अपने कैमरे में कैद करने का मौका मिलता है, लेकिन धर्मशाला स्टेडियम में 4,8 और 11 मई को होने वाले आईपीएल सीजन-2025 के मैचों की तैयारियों चलते स्टेडियम में पर्यटकों का प्रवेश 25-26 अप्रैल से बंद हो जाएगा। जबकि यहां आईपीएल के तीनों मैचों का आयोजन संपन्न होने के बाद स्टेडियम को दोबारा से पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिया जाएगा।
एचपीसीए सचिव धर्मशाला अवनीश परमार का कहना है कि मई माह में धर्मशाला में प्रस्तावित आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते 25-26 अप्रैल से स्टेडियम में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। सभी मैचों का आयोजन पूरा होने के बाद ही स्टेडियम में पर्यटकों और आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।