प्रशासन अनुमति दे तो, ब्लाक कांग्रेस लंगर लगाकर गरीबों दे सकती है खाना : रघुवीर सिंह बाली

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Apr, 2020 07:18 PM

dharamshala administration permission block congress anchor

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह बाली ने कोरोना मरीजों को रखने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा उपलब्ध करवाने की पेशकश की है।

धर्मशाला (नितिन): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह  बाली ने कोरोना मरीजों को रखने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। वहीं आरएस बाली ने अपनी ओर से एक लाख, पूर्व मंत्री जीएस बाली की ओर से एक लाख और नगरोटा बगवां वैल्फेयर सोसायटी की ओर से एक लाख रुपए की राशि के चैक कोरोना से लड़ाई लडऩे के लिए बतौर सहायता जिला प्रशासन को भेंट किए। आरएस बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां कांग्रेस भी कोरोना की लड़ाई में प्रशासन के साथ है। ब्लाक कांगे्रस के कई पदाधिकारी अपने स्तर पर गरीब वर्ग की मदद करने के साथ मास्क बनाने और बांटने का काम कर रहे हैं। नगरोटा बगवां ब्लाक कांग्रेस कमेटी का कहना है कि यदि प्रशासन अनुमति दे तो कमेटी लंगर लगाने या खाना बनाकर देने को भी तैयार है, जिससे कोरोना महामारी से चल रही लड़ाई के बीच गरीब वर्ग को खाना उपलब्ध हो सके।

PunjabKesari

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आरएस बाली ने कहा कि पूर्व मंत्री जीएस बाली, नगरोटा वैल्फेयर सोसायटी और मेरी ओर से क्रमश: 1-1 लाख रुपए का चैक कोरोना महामारी से लडऩे के लिए बतौर सहयोग प्रशासन को दिया गया है। हमने जिला प्रशासन से कोरोना के मरीजों को रखने के लिए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा भी उपलब्ध करवाने की पेशकश की है, इसके लिए फोर्टिस प्रबंधन से भी बात की जाएगी। नगरोटा बगवां में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना की लड़ाई के बीच गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रशासन अनुमति दे तो लंगर की व्यवस्था भी नगरोटा कांग्रेस कर सकती है, जिससे कि काम धंधा न होने से गरीब वर्ग को खाना मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!