Edited By Kuldeep, Updated: 07 Dec, 2025 05:31 PM

सितम्बर माह में जिला मुख्यालय धर्मशाला में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ की ठगी के मामले में साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने एक आरोपी को नई दिल्ली से शिकंजे में लिया है।
धर्मशाला (विवेक): सितम्बर माह में जिला मुख्यालय धर्मशाला में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ की ठगी के मामले में साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने एक आरोपी को नई दिल्ली से शिकंजे में लिया है। इस दौरान आरोपी से मौके पर 6 लाख रुपए भी रिकवर किए गए हैं और उसे नोटिस जारी किया गया हैै। एएसपी साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले से संबंधित क्षेत्र से तार जुड़ने के बाद इंस्पैक्टर कमलेश टीम की अगुवाई में शातिरों की तलाश को एक टीम नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
जहां तलाश के बाद टीम ने मामले से जुड़े आरोपी अरविंद्र को नई दिल्ली के खेरा कलां नामक स्थान से गिरफ्तार किया और मौके पर नकदी भी रिकवर की। गौरतलब है कि सितम्बर माह में जिला मुख्यालय धर्मशाला में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था, जिसके तहत शातिरों ने अधिकारी को दोगुने मुनाफे का झांसा देकर एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म से जोड़ लिया था।
इस पर उन्होंने एक लाख रुपए से ही प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग की शुरूआत की, जिसकी एवज में उन्हें डेढ़ लाख रुपए की राशि दिखाई दी। अधिकारी ने दिखाई राशि वापस नहीं निकाली, बल्कि 15 ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक करोड़ रुपए निवेश कर दिए, जब अधिकारी ने राशि निकालने की बात की तो शातिरों ने 25 लाख रुपए टैक्स भरने को कहा। अधिकारी ने उनके ट्रेडिंग खाते में मौजूद पैसों से टैक्स राशि काटने के लिए कहा, जिस पर शातिरों ने मना कर दिया था। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इसकी जांच करते हुए साइबर थाना की टीम ने मामले से जुड़े आरोपी को धरने में सफलता हासिल की है।