उपायुक्त ने कृषि सिंचाई योजना दो के तहत 70 लाख की परियोजनाओं के किए लोकार्पण

Edited By Jyoti M, Updated: 27 Mar, 2025 09:20 AM

deputy commissioner inaugurated projects worth 70 lakhs

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को विकासखंड ऊना की झम्बर, डंगोली, लमलैहड़ी, मदनपुर पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना दो के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण किए। उपायुक्त ने बताया कि लगभग 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन परियोजनाओं...

ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को विकासखंड ऊना की झम्बर, डंगोली, लमलैहड़ी, मदनपुर पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना दो के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण किए। उपायुक्त ने बताया कि लगभग 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन परियोजनाओं में पेपर प्लेट उद्योग, पक्का नाला, चैक डैम, उठाऊ सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं वाटर शेड विकास घटक ‘यात्रा’ के तहत बनाई गई हैं।

उपायुक्त ने कहा कि इन परियोजनाओं से कृषि, सिंचाई और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संरक्षण और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे जल संकट की समस्या को कम किया जा सके। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चैकडैम का निर्माण किया गया है, जिससे वर्षा जल संचयन होगा और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उठाऊ सिंचाई जल योजना के तहत आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, जिससे सिंचाई की समस्या का समाधान होगा।

स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पेपर प्लेट उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का उत्पादन संभव होगा। इसके अलावा जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए पक्के नाले का निर्माण किया गया है, जिससे जलभराव की समस्या को कम किया जा सकेगा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को इनका भरपूर लाभ मिल सके। इस दौरान उपायुक्त ने एक पौधा भी रोपित किया तथा लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके संरक्षण के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में बीडीओ ऊना केएल वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार संबंधित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!