Edited By Kuldeep, Updated: 04 Nov, 2025 06:08 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री कुमारी नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से पूरे देश में जाना जाता है।
देहरा (सेठी): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री कुमारी नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से पूरे देश में जाना जाता है। लेकिन आज यही देवभूमि कानून व्यवस्था की चरमराहट से जूझ रही है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध यह दर्शाते हैं कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्णतः विफल साबित हो रही है। प्रदेश सरकार की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर प्रदेश सरकार को इन घटनाओं से अवगत करवाया है। परंतु सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। चाहे पालमपुर में युवती पर दिनदहाड़े हुआ हमला हो या अन्य आपराधिक घटनाएं, सरकार का मौन रुख इन अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहा है। हाल ही में चंबा के चुराह में एक विधायक और युवती के बीच हुए विवाद ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। परिषद मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।