Edited By Vijay, Updated: 18 Jun, 2021 12:06 AM

बद्दी के तहत हरसोरिया हैल्थ केयर उद्योग में बीते सोमवार को लगी भीषण आग में झुलसे 4 कामगारों में से एक की मौत हो गई है। मृतक अजय कुमार (28) निवासी पालमपुर कांगड़ा पीजीआई में उपचाराधीन था और बीते 4 दिनों से जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहा था लेकिन वीरवार...
नालागढ़ (आदित्य): बद्दी के तहत हरसोरिया हैल्थ केयर उद्योग में बीते सोमवार को लगी भीषण आग में झुलसे 4 कामगारों में से एक की मौत हो गई है। मृतक अजय कुमार (28) निवासी पालमपुर कांगड़ा पीजीआई में उपचाराधीन था और बीते 4 दिनों से जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहा था लेकिन वीरवार को वह जिदंगी की जंग हार गया। बताया जा रहा है कि अजय कोरोना संक्रमित भी था। पुलिस ने झुलसे कामगार की मौत के बाद इस केस में कंपनी के खिलाफ धारा 304 भी जोड़ दी है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बतातें चलें कि शुक्रवार को फाेरैंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल का रुख करेगी और आग लगने के कारणों की गहनता से पड़ताल करेगी। इसके अलावा पुलिस भी मामले के हर पहलू की पड़ताल कर रही है। पुलिस उद्योग परिसर में आग से बचाव के इंतजामों, आपात द्वार, फायर हाईड्रैंट सुरक्षा उपकरण सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।