Edited By Vijay, Updated: 28 May, 2021 12:46 PM

आईजीएमसी में इलाज के दौरान ब्लैक फंगस के 2 मरीज़ों ने शुक्रवार काे दम तोड़ दिया है। दोनो मरीज़ पुरुष हैं। एक हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र का रहने वाला था।
शिमला (याेगराज): आईजीएमसी में इलाज के दौरान ब्लैक फंगस के 2 मरीज़ों ने शुक्रवार काे दम तोड़ दिया है। दोनो मरीज़ पुरुष हैं। एक हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र का रहने वाला था। दोनो को डाइबिटीज़ कीटोअसिडोसिस था और ब्लैक फंगस ब्रेन तक पहुंच गया था। हमीरपुर वाला मरीज बीते कल आया था। सोलन वाले मरीज काे 22 मई को आईजीएमसी लाया गया था। आईजीएमसी प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है।