हमीरपुर की 248 पंचायतों में GPDP के लिए ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां तय

Edited By Vijay, Updated: 03 Nov, 2023 05:30 PM

dates fixed for gram sabha meetings in 248 panchayats of hamirpur

हमीरपुर जिले की सभी 248 ग्राम पंचायताें में वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने एवं पारित करवाने हेतु उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्राम सभाओं की विशेष बैठकों की तिथियां तय कर दी हैं।

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिले की सभी 248 ग्राम पंचायताें में वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने एवं पारित करवाने हेतु उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्राम सभाओं की विशेष बैठकों की तिथियां तय कर दी हैं। बैठकों के लिए तय की गई समयसारिणी के अनुसार 16 नवम्बर को ग्राम पंचायत अम्मण, बधानी, बफड़ीं, बगवाड़ा, बल्ह बिहाल, बलयाह, बणी, बड़ाग्रां, बड़सर, अघार, अमरोह (भोरंज ब्लॉक), बडैहर, बाहनवीं, अमलैहड़, बदारन, बढेड़ा, बलडूहक, बड़ा, अमरोह (हमीरपुर ब्लॉक), अणु, बजूरी, बनाल और बैरी में ग्राम सभा की विशेष बैठक होगी।

17 नवम्बर को ग्राम पंचायत बजड़ोह, बजरोल, बलोह, बराड़ा, भैल, भकरेड़ी, बिझड़ी, चकमोह, दैण, भगेटू, भकेड़ा, भलवाणी, भौंखर, बरधियाड़, बसारल, बटराण, बेला, भदरोल, बल्ह, बरोहा, बस्सी झनियारा, बीड़-बगेहड़ा और चबूतरा में ग्राम सभा की बैठक होगी। 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत बारीं, भेरड़ा, भरनांग, भटेड़, दलचेड़ा, दांदड़ू, दंदवीं, धबड़ियाणा, धंगोटा, भोरंज, भुक्कड़, चौकी कनकरी, धमरोल, भदरूं, भरमोटी खुर्द, भैरड, भूंपल, बूणी, बोहनी, ब्राहलड़ी, चंगर, चलोह और चमियाणा में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

20 नवम्बर को ग्राम पंचायत चंबोह, चमनेड, चारियां दी धार, डबरेड़ा, घंगोट कलां, घोड़ी धबीरी, ग्यारहग्रां, जजरी, धीरड़, गरसाड़, हनोह, जाहू, चौड़ू, दंगड़ी, धनेटा, फस्टे, गाहली, देई का नौण, दरोगण पती कोट, दड़ूही, दाड़ला और डेरा में बैठक होगी। 21 नवम्बर को डाडू, दरबियार, दाड़ी, ढनवान, जमली, जनैहण, ज्योली देवी, झंजियानी, जौड़े अंब, झरलोग, कड़ोहता, कक्कड़ (भोरंज ब्लॉक), करहा, गलोड़ खास, गौना, ग्वालपत्थर, घलूं, गोईस, धलोट, धनेड़, धरोग, धमड़ियाणा और डूहक में ग्राम सभा की बैठक होगी।

22 नवम्बर को ग्राम पंचायत दिम्मी, गवारडू, जंदड़ू, कक्कड़ (बमसन ब्लॉक), कलवाल, कनोह, करेर, कड़साई, कलौहण, खरवाड़, लगमनवीं, लझियाणी, हड़ेटा, हथोल, जलाड़ी, जसाई, जीहण, डुग्घा, फरनोल, गसोता, जंगल और जोल में ग्राम सभा होगी। 23 नवम्बर को ग्राम पंचायत काले अंब, कंजयाण, कैहरवीं, खनौली, कठियाणा, क्याराबाग, कोहडरा, कुलेहड़ा, लुद्दर, महल, लुद्दर महादेव, मुंडखर, नाहलवीं, झलाण, जोल सप्पड़, कलूर, कमलाह, कंडरोला प्लासी, जंगलरोपा, ख्याह लोहाखरियां, कुठेड़ा, करोट और खैरी में भी बैठक होगी।

25 नवम्बर को ग्राम पंचायत कोट लांगसा, लग कढियार, लंबलू, नाड़सीं, महारल, मक्कड़, मोरसू सुल्तानी, ननावां, पाहलू, नंधन, पलपल, पांडवीं, पपलाह, करौर, कश्मीर, किटपल, कोहला, कोटला चिल्लियां, लाहड़ कोटलू, ललीण, मझोग सुल्तानी, मति टीहरा, लंबरी और मनिहाल ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। 28 नवम्बर को ग्राम पंचायत पंधेड़, पंजोत, पटनौण, पौहंज, पटेरा, पथलियार, रैली, सकरोह, समैला, पट्टा, रोहीं, सधरियाण, सानवीं, लहड़ा, मैड़, मझियार, मालग, मझेली, मण, नालटी, नारा, नेरी, पनोह और पटलांदर में ग्राम सभा होगी।

29 नवम्बर को ग्राम पंचायत पुरली, समीरपुर, सराहकड़, स्वाहल, समताणा कलां, सठवीं, सौर, सोहारी, ताल, टिक्कर डिडवीं, टिकरी मिन्हासा, उखली, मनसाई, नरयाह, पनयाली, पनसाई, फाहल, पुतड़ियाल, रोपा, सासन, रंगड़ और री में ग्राम सभा की बैठक होगी। 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत सिकांदर, टपरे, टिक्कर बुहाणा, उहल, उटपुर, टिक्कर राजपूतां, टिप्पर, उसनाड़ कलां, रैल, रंगस, सनाही, सपड़ोह, सरेड़ी, उट्टप, सेर बलौणी, टिब्बी, सपाहल और टीहरा में ग्राम सभा की बैठक होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!