खतरनाक रास्तों को पार कर मनाली पहुंचे बाइकर्स, लोगों के बने आकर्षण का केंद्र

Edited By Punjab Kesari, Updated: 08 Jun, 2017 05:09 PM

dangerous paths crossed bikers reached manali  people center of attraction

देशभर में चिलचिलाती गर्मी के बीच रोहतांग में बर्फ के नजारे को बरकरार रखने के लिए....

कुल्लू: देशभर में चिलचिलाती गर्मी के बीच रोहतांग में बर्फ के नजारे को बरकरार रखने के लिए 'टू व्हील्स टू फॉर' के साझा साहसिक अभियान पर निकले दल के सदस्यों ने पर्यटकों से स्वच्छता रखने की भी अपील की। मनाली से तांदी के रोमांचक सफर में दल के पांचों युवाओं ने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को कैमरे में कैद किया। जगह-जगह शूट करते हुए वह शाम तक तांदी पहुंचे। उन्होंने सर्पीली सड़कों पर धीमी गति से वाहन चलाने के लिए टैक्सी ऑपरेटरों को समझाया, ताकि हादसों से बचा जा सके। बुधवार सुबह करीब 11 बजे दल मनाली से तांदी के लिए निकला। जाम के बीच पर्यटकों व टैक्सी ऑपरेटरों को जगह-जगह बाइकर्स ने जागरूक किया। दल के मुखिया मनीष ने बताया कि बुधवार को सिस्सू में ठहरे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें तांदी में रुकना पड़ा। मनाली से तांदी का सफर बेहद रोमांच भरा रहा है।  
PunjabKesari

खतरनाक रास्तों को पार करने के बाद अब हल्द्वानी पहुंचेगा दल
'टू व्हील्स टू फॉर' के साझा साहसिक अभियान पर निकला दल सोमवार को सुबह नाहन से मनाली के लिए रवाना हुआ। यह दल करीब 380 किलोमीटर कठिन सफर कर शाम को मनाली पहुंच गया। नाहन से यह दल शिमला होते हुए जिला बिलासपुर और मंडी के बाद पर्यटन नगरी मनाली पहुंचा। बताया जा रहा है कि यह दल घुमावदार और खतरनाक रास्तों से होकर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के 9 दर्रों को पार करने के बाद वापस हल्द्वानी पहुंचेगा। टीम का नेतृत्व कर रहे मनीष चौधरी ने बताया कि रात को सफर करना बेहद खतरनाक होता है। लोग अकसर हाई बीम लाइट में चलते हैं। इससे सामने सड़क नहीं दिखाई देती है। चालक हमेशा रात को लो बीम लाइट का इस्तेमाल करें।  
PunjabKesari

स्वच्छता रखें और पेड़ लगाएं
मनीष चौधरी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है। पर्यावरण प्रदूषण से बिगड़ता जा रहा है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!