मंडी से भरमौर तक मतदाताओं को जागरूक करेंगे स्टेट आईकॉन जसप्रीत पाल, सेरी मंच से साइकिलिंग एक्सपीडिशन रवाना

Edited By Vijay, Updated: 25 May, 2024 02:08 PM

cycling expedition leaves from mandi to bharmour to awareness among voters

स्वीप कार्यक्रम के तहत आम लोगों को मतदान का महत्व बताने और एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आईकॉन मंडी निवासी जसप्रीत पाल की अगुवाई में साइकिलिंग एक्सपीडीशन मंडी से रवाना हो गई।

मंडी (रजनीश): स्वीप कार्यक्रम के तहत आम लोगों को मतदान का महत्व बताने और एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आईकॉन मंडी निवासी जसप्रीत पाल की अगुवाई में साइकिलिंग एक्सपीडीशन मंडी से रवाना हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शनिवार को सुबह 6 बजे सेरी मंच से रवाना किया। 6 दिवसीय साइकिलिंंग एक्सपीडिशन जोगिन्द्रनगर, पालमपुर, धर्मशाला, बनीखेत, चम्बा होते हुए 30 मई को भरमौर में समाप्त होगी। साइकिलिंग एक्सपीडिशन में जसप्रीत के साथ एक साइकिलिस्ट भरमौर तक उनके साथ रहेगा।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने कहा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज मंडी से साइकिलिंग एक्सपीडिशन की शुरूआत की गई है। साइकिलिंग एक्सपीडीशन हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आईकॉन मंडी निवासी जसप्रीत पाल की अगुवाई में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। पिछले चुनावों में जहां कम मतदान हुआ था वहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे जिला मंडी में भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के उल्लेखनीय परिणाम सामने आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जसप्रीत पाल ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि चुनाव आयोग ने मुझे स्टेट आईकॉन बनाया है। उन्होंने कहा कि जैसे हम त्यौहारों को खुशी के साथ मनाते हैं वैसे ही प्रजातंत्र के इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाएं और एक जून मतदान करें। मतदान करके हम देश के प्रति अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। इसलिए एक जून को जरूर मतदान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन है और इसे मतदान प्रतिशतता में भी नंबर वन लाना है। इस अवसर पर एडीसी मंडी  रोहित राठौर, तहसीलदर निर्वाचन राजेश शर्मा, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी विजय गुप्ता, सहायक नोडल अशोक ठाकुर, 33-मंडी विधानसभा के नोडल अधिकारी सुभाष चंद और सहायक नोडल अधिकारी प्रो. सूरज मणि ठाकुर और अन्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!