कांगड़ा में आज 18+ को 112 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

Edited By prashant sharma, Updated: 31 Jul, 2021 10:34 AM

covid vaccine will be installed at 112 centers in kangra today for 18

कांगड़ा जिला में आज शनिवार को 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाॅक के भवारना, सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, नौरा, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टिक्कर, बीहन, मुहीन, रक्कड़, कस्बा कोटला

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में आज शनिवार को 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाॅक के भवारना, सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, नौरा, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टिक्कर, बीहन, मुहीन, रक्कड़, कस्बा कोटला, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, बीरता, रे, राजा का तालाब, समलेट, धमेटा, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, जसूर, सदवां, लदोड़ी, भडवार, बासा वजीरां, कंडवाल, चैकी, गनोह, मंगवाल, नूरपुर, गोपालपुर ब्लाॅक के रोटरी भवन पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चैक, कंडवाड़ी, रक्कड़, ठंडोल, सुंगल, चैकी, टांडा, भगोटला, घर थल्ला, इंदौरा  ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, गंदरान, डाह कुलारा, टियोरा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, देहरा, हरीपुर, पाकलोह, बोहल जागीर वैक्सीन लगाई जाएगी।

सिहोरबल्ला, फकेड़, सुरानी, लंघा, सिल्ल, बने दी हट्टी, रेंन्टा, शिवनाथ, महाकाल ब्लॉक के तरमेहड़, बैजनाथ, महाकाल, पपरोला, पनाजला, चढ़ियार, धानग, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा, चामुंडा, निओंडा, मस्सल, मलां, धलूं पटियालकड़, घरीण, राम मन्दिर टीका बनी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बनटुनगली, नगरोटा सूरियां, चलवाड़ा, जियोर, अमनी, भलूं, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, भनाला, बैदी, ओडर, घरोह, अनसूई, बारांज, तोतारानी, सामुदाायिक हॉल ठेर, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के बछवाई, जयसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, रोपड़ी, बागकुलजा, काथला, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, सामुदायिक भवन गगल, दाड़ी, भंगवार, बारी हलेर, तरसूह, देहरियां, लंज, सोकनी दा कोट, ढ़गवार, पतेहड़ पासू, खनियारा स्थित अंबेदकर हॉल, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों  में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!