हिमाचल में अब डराने लगा है कोरोना, इतनी बढ़ी मृत्यु दर

Edited By prashant sharma, Updated: 06 Apr, 2021 11:14 AM

corona is now frightening in himachal the death rate has increased so much

हिमाचल प्रदेश में कोरोना अब उराने लगा है। प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। अब हालात यह है कि कोरोना वायरस प्रदेश में पिछले आठ दिनों में 34 लोगों की जान ले चुका है।

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना अब उराने लगा है। प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। अब हालात यह है कि कोरोना वायरस प्रदेश में पिछले आठ दिनों में 34 लोगों की जान ले चुका है। ये सभी लोग 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के हैं। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 0.2 फीसदी बढ़ी है। पहले मृत्यु  दर 1.60 फीसदी थी, जो अब 1.62 फीसदी पहुंच गई है। दूसरी ओर रिकवरी दर में कमी दर्ज हुई है। पहले प्रदेश में रिकवरी दर 94 फीसदी थी, वह अब गिरकर 93.13 फीसदी पहुंच गई है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इसमें कोरोना पर काबू पाने पर चर्चा हुई। ऊना, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और सोलन जिले में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं। जिला शिमला में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि कांगड़ा जिले में भी 228 लोग दम तोड़ चुके है। जिला ऊना में सामुदायिक संक्रमण हो गया है। कस्बों में कोरोना के मरीज आ रहे है। सरकार ने जिला ऊना के डीसी और सीएमओ को बीमारी के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!