Edited By Vijay, Updated: 11 Jul, 2025 05:48 PM

कांग्रेस के विधायक राकेश कालिया को खालिस्तान समर्थक एवं स्वयंभू संगठन सिख फाॅर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा धमकी भरी फोन काॅल करने पर गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गगरेट (बृज): कांग्रेस के विधायक राकेश कालिया को खालिस्तान समर्थक एवं स्वयंभू संगठन सिख फाॅर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा धमकी भरी फोन काॅल करने पर गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी विधायक राकेश कालिया को गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी भरी काॅल आ चुकी है, जिस पर पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी असामाजिक तत्व राकेश कालिया को जानी नुक्सान पहुंचाने की धमकियां दे चुके हैं। इस प्रकरण में भी हरोली पुलिस थाना में मामला दर्ज है।
वीरवार देर सायं विधायक राकेश कालिया जब अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे तो सायं करीब 7 बजकर 48 मिनट पर उन्हें एक फोन काॅल आई। जब उन्होंने उसे उठाया तो दूसरी तरफ से एक रिकाॅर्डिड संदेश चला, जिसे भेजने वाले ने खुद को सिख फाॅर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू बताया। उसने विधायक राकेश कालिया को धमकाया कि इस बार अगर हिमाचल में तिरंगा झंडा फहराया तो उन्हें व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को खत्म कर दिया जाएगा और हिमाचल को खालिस्तान बना दिया जाएगा।
विधायक राकेश कालिया चौथी बार विधायक बने हैं, लेकिन यह पहली मर्तबा है कि उन्हें गैंगस्टर या फिर आतंकवादियों द्वारा धमकियां मिल रही हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस विधायक राकेश कालिया की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहनता से जांच की जा रही है।