Edited By Vijay, Updated: 04 Sep, 2020 08:51 PM

कुठेड़ बस स्टैंड के साथ शुक्रवार को टाटा सूमो व बाइक के बीच टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
कोटला (अभिषेक): कुठेड़ बस स्टैंड के साथ शुक्रवार को टाटा सूमो व बाइक के बीच टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार टाटा सूमो का ड्राइवर कुठेड़ चौक पर मोड़ काट रहा था और बाइक वाला रानीताल की तरफ जा रहा था। इसी दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। दोनों पार्टियों में समझौता हो गया है, जिसके चलते मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।