Edited By Jyoti M, Updated: 21 Jul, 2025 12:45 PM

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्थित दालंग में एक दुखद घटना सामने आई है। दालंग में आर्मी कैंप के पास बने पानी के एक टैंक में नहाते समय दो प्रवासी मजदूरों के बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्चों के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्थित दालंग में एक दुखद घटना सामने आई है। दालंग में आर्मी कैंप के पास बने पानी के एक टैंक में नहाते समय दो प्रवासी मजदूरों के बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्चों के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, तीन बच्चे नहाने के लिए पानी के टैंक में उतरे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनमें से दो गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
केलांग की डीएसपी रश्मि शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव उनके माता-पिता को सौंप दिए गए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।