Edited By Vijay, Updated: 25 Oct, 2025 11:38 AM

चम्बा शहर में एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। चाकू के हमले में घायल हुई युवती हरदासपुरा माेहल्ले की रहने वाली है जाेकि काॅलेज में पढ़ती है।
चम्बा (काकू): चम्बा शहर में एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। चाकू के हमले में घायल हुई युवती हरदासपुरा माेहल्ले की रहने वाली है जाेकि काॅलेज में पढ़ती है। मिली जानकारी के अनुसार आराेपी अर्जुन वीर सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) शहर के एक सैलून में काम करता है। शनिवार काे जब युवती काॅलेज गई ताे युवक वहां पहुंच गया और उसे तंग करने लगा। इसके बाद युवती ने महिला थाने का रुख किया।
जब युवती बारगाह स्थित महिला थाने से कुछ दूरी पर पहुंची ताे उक्त युवक भी वहां पहुंच गया और उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दाैरान युवती काे गर्दन में गंभीर चाेट आई है। उसने किसी तरह आराेपी के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई। फिलहाल युवती का मेडिकल काॅलेज चम्बा में उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की एक टीम थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में माैके पर पहुंची और आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल युवती के बयानाें के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।