आज खड्ड में बांध सहित 16 करोड़ की जल शक्ति विभाग की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम

Edited By prashant sharma, Updated: 31 Jul, 2021 11:42 AM

cm will lay foundation stone of 16 crore jal shakti department s schemes

प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर फतेहपुर में शनिवार को करीब 50 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम दौरा माना जा रहा है, क्योंकि फतेहपुर में अभी हाल ही में उपचुनाव होने जा रहे हैं व किसी भी समय चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा करने...

फतेहपुर (स.ह.) : प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर फतेहपुर में शनिवार को करीब 50 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम दौरा माना जा रहा है, क्योंकि फतेहपुर में अभी हाल ही में उपचुनाव होने जा रहे हैं व किसी भी समय चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा करने के साथ चुनाव अचार संहिता लगा सकता है। इसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फतेहपुर की जनता को रिझाने में कोई कसर बाकी न छोड़ते हुए शिलान्यासों के अलावा 2 और बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिसमें काफी समय से लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के सीमांत एरिया रे में सब तहसील तथा जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा हो सकती है।

बजीर रामसिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारी पूरा दिन तैयारियों में जुटे रहे। अधिशाषी अभियंता विपन लूना से मिली जानकारी अनुसार यहां जल शक्ति विभाग के करीब पौने 14 करोड़ की लागत से फतेहपुर खड्ड में बांध, 3 उठाऊ पेयजल योजना गांव कुंडल कशियार, रैहन देहरी, गांव ठठर बालदियां धनेटि व एक नलकूप नेरना गोलवां की आधारशिला शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा रखी जाएगी। फतेहपुर खड्ड में दाहिने किनारे पर 2460 मीटर व बाएं किनारे 2340 मीटर पर तटबंध लगाए जाएंगे, जिसमें 11715 लाख की संपत्ति बचाई जाएगी। इस कार्य में इस वर्ष 90.20 लाख का प्रावधान है। तो वहीं लोक निर्माण विभाग के भटोली मलहंता रोड, सिविल अस्पताल रैहन जो हाल ही में अपग्रडे हुआ है 12.41 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त नए भवन व लाखों रुपए की लागत से बनने वाले पोलियां सब सैंटर के भवन का शिलान्यास करेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री अपने हैलीकॉप्टर से करीब साढ़े 9 बजे रैहन पहुंचेंगे, जबकि करीब 10 बजे फतेहपुर के बजीर राम ङ्क्षसह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!