छोटी काशी मंडी को मिले नगर निगम का दर्जा, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने CM को सौंपा ज्ञापन

Edited By Simpy Khanna, Updated: 02 Dec, 2019 05:10 PM

chota kashi mandi gets municipal corporation status

छोटी काशी मंडी को नगर निगम बनाने की कवायद तेज हो गई है और मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इसका पूरा मसौदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसमें रूचि दिखाई है और इसे वर्तमान समय और भविष्य की...

मंडी (ब्यूरो): छोटी काशी मंडी को नगर निगम बनाने की कवायद तेज हो गई है और मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इसका पूरा मसौदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसमें रूचि दिखाई है और इसे वर्तमान समय और भविष्य की जरूरत बताया है। लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं इस बार शिवरात्रि में मंडी को ये तौहफा जरूर मिलेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपे मांगपत्र में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र शिमला के अंतर्गत शिमला शहर में नगर निगम बहुत पहले से कार्य कर रहा है तथा कांगड़ा के बाद मंडी सदर तीसरा सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। मंडी शहर शिव मंदिरों की दृष्टि से बहुत प्रसिद्ध है तथा प्रदेश सरकार के प्रयासों से पर्यटन के नक्शे पर बहुत तेजी से उभर रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद् मंडी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव संख्या 184(2) दिनांक 26/06/2019 को नगर निगम का दर्जा दिलवाने के लिए पत्राचार किया गया है।

इसके अतिरिक्त 15 सितम्बर 2019 प्रस्ताव संख्या 4320 के अंतर्गत नगर परिषद प्लानिंग एरिया के कुछ राजस्व गांव जिनको बिजली, पानी तथा सफाई की सुविधा परिषद द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है को मंडी नगर परिषद में शामिल करके नगर निगम हेतू पुनर्गठन के बारे में उल्लेख किया है। डी.सी. मंडी को पृष्ठांकन सं. 2470/71 दिनांक 02 मार्च 2015 को नगर निगम का दर्जा दिलवाने हेतु आग्रह किया गया था। नगर निगम के गठन के बाद नगर परिषद मंडी के कुछ आंकडे में कुल क्षेत्रफल 2332.65 हेक्टेयर अथवा 23.32 वर्ग किमी है। कुल जनसंख्या 73850 व मकान 13987 दर्ज हैं। इन आकड़ों को देखते हुए अगर मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा प्राप्त होता है तो विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए अधिक राशि प्राप्त होगी जिसे खर्च करके लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान होगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विभिन्न आंकड़ों को देखते हुए मंडी शहर तथा इससे सट्टे हुए क्षेत्रों को जोडक़र मंडी को भी नगर परिषद से स्तरोन्नत करके नगर निगम का दर्जा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने मंडीवासियों की ओर से उठाई इस मांग पर रूचि दिखाई है और यह मांग वर्तमान समय और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए मंडी की जरूरत है। देशभर में उभरते शहरों को नगर निगम के हिसाब से बजट मिल रहा है लिहाजा मंडी की यह मांग उचित है। हम जिस प्रकार से इसका विकास चाह रहे हैं उस हिसाब से यहां नगर निगम का होना जरूरी है। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी अपने जिला की इस मांग को जल्द पूरा करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!