Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jan, 2025 04:30 PM
कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में भड़की आग 20 दिन बाद भी पूरी तरह शांत नहीं हो पाई है। कूड़े के अंदर से बार-बार चिंगारी सुलग रही है। हवा के झौंके से लपटें बढ़ रही है। लगातार धुआं उठने से आस-पास के लोगों को काफी मुश्किलें पेश आ रही है। लोगों को सांस...
चम्बा (काकू): कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में भड़की आग 20 दिन बाद भी पूरी तरह शांत नहीं हो पाई है। कूड़े के अंदर से बार-बार चिंगारी सुलग रही है। हवा के झौंके से लपटें बढ़ रही है। लगातार धुआं उठने से आस-पास के लोगों को काफी मुश्किलें पेश आ रही है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम अमित मेहरा से मिला। इस मौके पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग उठाई। स्थानीय भुवनेश्वर सिंह कटोच, जोगिंद्र कुमार, रमेश, रोहित, मोहन सिंह, अरूण, राम सिंह आदि ने बताया कि जल्द समस्या का समाधान न होने पर क्षेत्रवासी सड़कों पर उतरने को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि इस धुएं के कारण गागला, चंडी, मैहला, बंदला, फागडी, दाड़वीं, जांघी आदि पंचायतों के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन को 3 दिन का समय दिया है इसके बाद वह सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन को पहले अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि डीसी मुकेश रेप्सवाल कुछ दिन पूर्व मौके पर पहुंचे थे और स्थिति का जायजा लिया था। दमकल विभाग को जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।