Edited By Rahul Singh, Updated: 08 Aug, 2024 03:58 PM
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में चम्बा पहुंचे बाहरी राज्य के व्यापारियों को 9 अगस्त तक कारोबार की अनुमति दी गई है। 10 अगस्त को प्रशासन द्वारा चौगान को खाली करवा दिया जाएगा। इसके बाद किसी तरह के व्यापार की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि 9 अगस्त शाम 5 बजे के...
चम्बा, (काकू चौहान): अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में चम्बा पहुंचे बाहरी राज्य के व्यापारियों को 9 अगस्त तक कारोबार की अनुमति दी गई है। 10 अगस्त को प्रशासन द्वारा चौगान को खाली करवा दिया जाएगा। इसके बाद किसी तरह के व्यापार की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि 9 अगस्त शाम 5 बजे के बाद ही चौगान को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार 28 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला शुरू हुआ था।
मेले से एक दिन पूर्व की अधिकतर व्यापारियों ने दुकानें सजा दी थीं। मिंजर मेले में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। मेला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली। हालांकि 4 अगस्त को मिंजर के समापन के बाद कारोबार फिर से धीमा पड़ गया। मौजूदा समय में ग्राहकों की संख्या बेहद कम हो गई है। इससे व्यापारियों को नुक्सान भी उठाना पड़ रहा है।
मेला अभी 3 दिन और चलेगा। ऐसे में व्यापारियों को अंतिम दिनों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मेले में देश के कोने-कोने से व्यापारी पहुंचे हैं। एस.डी.एम. अरुण शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को 9 अगस्त तक व्यापार करने की अनुमति दी गई है। 9 अगस्त शाम की 5 बजे के बाद सभी कारोबारियों को सामान समेटने की हिदायत दे दी जाएगी। इसके बाद 10 अगस्त को चौगान की खाली करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम किया घोषित
एस.डी.एम. ने किया औचक निरीक्षण
एस.डी.एम. अरुण शर्मा ने बुधवार को चौगान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर परिषद को सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चौगान में कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए। इस पर एस.डी. एम. ने नगर परिषद व ठेकेदार को फटकार भी लगाई।