सोशल मीडिया में देश के प्रथम मतदाता की मौत की झूठी खबर फैलाने वाले पर मामला दर्ज

Edited By Vijay, Updated: 26 Nov, 2021 07:56 PM

case registered against who spread fake news death of country s first voter

24 नवम्बर को देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी की मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके।

रिकांगपिओ (रिपन): 24 नवम्बर को देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी की मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके। गौरतलब है कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरण नेगी की मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया में दूसरी बार वायरल हुई है। इससे पूर्व 18 नवम्बर को श्याम शरण नेगी की मृत्यु की झूठी खबर वायरल हुई थी।

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी की मौत की झूठी खबरों को बार-बार सोशल मीडिया पर फैलाने को लेकर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर श्याम सरण नेगी के नाम पर फेक न्यूज अपलोड हुई थी, जिसे सोशल मीडिया में काफी वायरल किया गया, जिसके कारण दहशत पैदा हुई। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले भी मास्टर श्याम सरण नेगी के नाम पर फेक न्यूज चलाई गई थी जोकि अब एक ब्रॉड इश्यू बन गया था, जिस पर कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी से एक बार गलती हो सकती है परंतु बार-बार करना वो गलती नहीं होती है तथा इस झूठी ख्बर से श्याम सरण नेगी के परिवार को भी गहरा धक्का लगा है।

डीसी ने कहा कि पुलिस विभाग को आईटी एक्ट के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं तथा एक व्यक्ति को आइडैंटिफाई भी किया गया है, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी व उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे झूठी खबर फैलाने वालों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे फेक न्यूज चलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत किन्नौर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ 505 (2) का मामला दर्ज किया गया है तथा फेक न्यूज वारयल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एएसआई लायकराम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!