Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2022 10:00 PM

चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र के एक स्कूल में अध्यापक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। बच्चों के अभिभावकों में सारे मामले में विद्यालय स्टाफ के खिलाफ गुस्सा नजर आया। काफी संख्या में जुटे अभिभावकों...
चुवाड़ी (पुनीत): चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र के एक स्कूल में अध्यापक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। बच्चों के अभिभावकों में सारे मामले में विद्यालय स्टाफ के खिलाफ गुस्सा नजर आया। काफी संख्या में जुटे अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को लेकर गंभीर आरोप जड़े। अभिभावकों के विरोध के चलते आखिरकार मामला पुलिस के समक्ष पहुंचा तथा मंगलवार देर शाम तक संबंधित पक्ष के लोग थाने में मौजूद रहे। विगत दिनों स्कूली छात्राओं के साथ एक अध्यापक के गलत हरकतें करने के आरोप पीड़ित छात्राओं ने अभिभावकों की स्कूल स्टाफ के साथ हुई बैठक में लगाए थे। इसके बाद इस मामले से पैदा हुआ विवाद अंदरखाते चलता रहा तथा बात एलीमैंट्री शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तक पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में एक टीम स्कूल में पहुंची तथा अभिभावक भी मौके पर मौजूद रहे। यहां बच्चों ने अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में एक अध्यापक पर आरोप लगाए हैं।
छात्राओं के आरोपों की मानें तो मामला असुरक्षित स्पर्श का है। इस मौके पर आरोपी अध्यापक भी मौजूद रहा। उधर, अध्यापक-अभिभावक संघ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने देर शाम अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना चुवाड़ी के एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ एसएमसी की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन को लेकर कार्यालय से स्टाफ संबंधित स्कूल में मंगलवार को भेजा गया था तथा नियमानुसार उपयुक्त कार्रवाई अध्यापक के खिलाफ विभाग की तरफ से की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here