Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 04:40 PM
हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो के गाली-गलौच करने वाले चालक को विभाग ने ड्यूटी से हटा दिया है। अब इस बस चालक को किसी भी रूट पर नहीं भेजा जा रहा है। एचआरटीस द्वारा अब इस मामले की जांच की जाएगी।
ऊना (मनोहर): हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो के गाली-गलौच करने वाले चालक को विभाग ने ड्यूटी से हटा दिया है। अब इस बस चालक को किसी भी रूट पर नहीं भेजा जा रहा है। एचआरटीस द्वारा अब इस मामले की जांच की जाएगी। जांच के दौरान शिकायत करने वाले लोगों व एचआरटीसी के चालक को तलब किया जाएगा जिससे सच्चाई सामने आ सके।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो के एक चालक से सवारियां परेशान थी क्योंकि यह चालक अक्सर बस में गाली-गलौच करता था। आरएम को सौंपी शिकायत में अनेक गांवों से बस में सफर करने वाली सवारियों ने आरोप लगाया था कि चालक बस को भी सही तरीके से नहीं चलाता है जिससे कोई हादसा हो सकता है।
यात्रियों ने इस बस के चालक को किसी भी रूट पर न भेजने का आरएम से आग्रह किया था। आरएम ऊना सुरेश धीमान ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बस में गाली-गलौच करने वाले चालक को ड्यूटी से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।