Edited By Vijay, Updated: 29 Aug, 2020 04:08 PM

बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड की जमीन पर आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण को लेकर कदमताल शुरू हो गई है, जिसके चलते शनिवार को बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए प्रशासनिक टीम, परिवहन निगम की टीम और विधायक सुभाष ठाकुर मौके पर पहुंचे।
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड की जमीन पर आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण को लेकर कदमताल शुरू हो गई है, जिसके चलते शनिवार को बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए प्रशासनिक टीम, परिवहन निगम की टीम और विधायक सुभाष ठाकुर मौके पर पहुंचे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बिलासपुर बस स्टैंड का बहुत जल्द आधुनिकीकरण किया जाएगा।
प्रशासनिक ऑफिस सहित बनेंगी दुकानें
उन्होंने कहा कि यहां बहुमंजिला इमारत बनाई जाएगी, जिसमें प्रशासनिक ऑफिस के अलावा दुकानें और चौथी मंजिल पर जैसा भी स्थानीय लोग बताएंगे उसी तरह से निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मांग काफी समय से चली आ रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया गया था क्योंकि बिलासपुर का यह बस स्टैंड एक ऐसा बस स्टैंड है जहां से हर प्रदेश के लिए बस चलती है और इसका आधुनिककरण किया जाना बहुत ही जरूरी है।
एक किनारे पर बनाया जाएगा बस स्टैंड का नया भवन
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी के पास यहां पर करीब साढ़े 4 बीघा जमीन है लेकिन बस स्टैंड के इमारत बीच में ही होने के चलते इस पूरी जमीन का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके चलते अब जो बस स्टैंड का नया भवन एक किनारे पर बनाया जाएगा। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। वहीं विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर बस स्टैंड के विस्तारीकरण की योजना को उन्होंने प्राथमिकता में रखा है। अधिकारियों को जल्द से जल्द आगामी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।