छितकुल में लापता हुए पांच ट्रैकर्स के शव मिले, चार की अब भी तलाश जारी

Edited By prashant sharma, Updated: 21 Oct, 2021 04:08 PM

bodies of five trekkers who went missing in chitkul were found

उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल प्रदेश के छितकुल में ट्रैकिंग के लिए आए ट्रैकर्स लापता हो गए थे। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान छेड़ा गया था। वीरवार को रेस्क्यू टीम जब ट्रैकर्स को तलाश कर रही थी, इस दौरान टीम को पांच ट्रैकर्स के शव मिल गए हैं।

शिमला : उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल प्रदेश के छितकुल में ट्रैकिंग के लिए आए ट्रैकर्स लापता हो गए थे। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान छेड़ा गया था। वीरवार को रेस्क्यू टीम जब ट्रैकर्स को तलाश कर रही थी, इस दौरान टीम को पांच ट्रैकर्स के शव मिल गए हैं। टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू भी कर लिया है, जिसमें एक हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है। अभी भी चार ट्रैकर्स लापता है, जिनकी लगातार तलाश की जा रही है। जिस स्थान पर शव मिले हैं वहां पर करीब चार फीट बर्फ थी। सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से शवों को बरामद किया गया। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सेना, आईटीबीपी और किन्नौर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच लोगों के शव बरामद किए हैं। 

बुधवार को आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता हो गए थे। समुद्रतल से करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लम्खागा पास चोटी में इस दल के लापता होने की सूचना उत्तराखंड सरकार ने हिमाचल सरकार को दी थी। जिसके बाद किन्नौर प्रशासन ने सेना, आईटीबीपी और पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल ने बाकायदा वन विभाग उत्तरकाशी से 13 से 21 अक्तूबर तक लम्खागा पास तक ट्रैकिंग करने के लिए इनर लाइन परमिट भी लिया था। 17 से 19 अक्तूबर तक मौसम खराब होने के कारण यह दल भटक गया। ट्रैकर्स टीम के सदस्यों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत (38), पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के तौर पर हुई है। खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञान चंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!