स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर घुमारवीं में लगाया रक्तदान शिविर

Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2020 05:17 PM

blood donation camp organized on atal bihari vajpayee s birthday

घुमारवीं भाजपा ने शुक्रवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के तौर पर मनाया। घुमारवीं में भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन किया।

बिलासपुर (मुकेश): घुमारवीं भाजपा ने शुक्रवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के तौर पर मनाया। घुमारवीं में भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन किया। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यतिथि सहित अन्य तमाम प्रमुख भाजपा नेताओं व युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

अटल जी के जीवन से प्रेरणा लें युवा

इस मौके पर मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि  पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने न केवल अपने राजनैतिक जीवन , बल्कि प्रधानमत्री के पद पर काम करते हुए देश सेवा को सर्वोच्चता प्रदान की। युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं इससे किसी की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से इस तरह के सामाजिक कार्यों मेें आगे आने का आह्वान किया।

रक्तदान करने वाले किए सम्मानित

इस मौके पर मंत्री ने रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता परवेश चंदेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमारी, प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष अंकित चोपड़ा, सदस्य संदीप चंदेल, जिला भाजयुमो अध्यक्ष पंकज, महामंत्री दिनेश ठाकुर,  कोषाध्यक्ष कमल महाजन, घुमारवीं भाजयुमो प्रधान सौरभ ठाकुर, महामंत्री विशाल रतवान व पंकज सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

इन रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में राकेश, दिनेश शर्मा, राजकुमार,अजय कुमार, मदन लाल,रोहित ठाकुर, कर्ण, रितिक, अमनीस भारद्वाज, अमित, नितिन, सुरजीत पटियाल,नितिन , सोएब, प्रवीण कुमार , अजय चंदेल , विजय कुमार,रजत, जीवन शर्मा, पंकज शर्मा, राकेश कुमार, राजेश कुमार,चमन लाल, सतीश कुमार, राज कुमार, निखिल ठाकुर, अनिल, पंकज नड्डा, संजीव, पंकज कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण, गौरव ठाकुर, सुशील, राकेश कुमार, आशीष ठाकुर, मनीष कुमार, अरुण, सौरभ ठाकुर, विधि चंद, सुनील कुमार, विकास कुमार, संजय खान, संदीप चंदेल व कमलेश सहित काफी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डॉ. मधु, स्टाफ नर्स भावना ठाकुर, कमल किशोर, मनोज कुमार, श्याम लाल व श्याम उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!