Edited By Vijay, Updated: 03 Jan, 2020 05:05 PM
बिलासपुर जिला के बरमाणा में स्थित एसीसी सीमैंट उद्योग में तेज धमाके की आवाज आई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में धूल ही धूल फैल गई। धूल इतनी ज्यादा थी कि 10 मिनट तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया और पूरे क्षेत्र में खड़े वाहनों पर धूल ही धूल जम गई। अभी तक यह पता...
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के बरमाणा में स्थित एसीसी सीमैंट उद्योग में तेज धमाके की आवाज आई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में धूल ही धूल फैल गई। धूल इतनी ज्यादा थी कि 10 मिनट तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया और पूरे क्षेत्र में खड़े वाहनों पर धूल ही धूल जम गई। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमाका हुआ कहां है।
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में किसी भी मजदूर को किसी प्रकार की कोई हानि नही पहुंची है क्योंकि जिस समय यह ब्लास्ट हुआ उस समय उद्योग में लंच हुआ था, जिसकी वजह से सभी मजदूर उद्योग से बाहर खाना खाने गए हुए थे, जिसके चलते वे इस हादसे से बच गए।
सूत्रों से पता चला है कि बरमाणा एसीसी कम्पनी में क्लिंकर का शैड गिरा है, जिसके चलते पूरे बरमाणा में धुआं ही धुआं हो गया है, जिससे काफी प्रदूषण फैल गया है। बताया जा रहा है उस शैड के पास कोई भी कर्मचारी नहीं, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।