मोदी राशन किट: चिन्हित अभावग्रस्तों को राशन बांटेगी भाजपा- डाॅ. बिंदल

Edited By kirti, Updated: 27 Mar, 2020 04:18 PM

bjp will distribute rations to the identified disadvantaged  bjp bindal

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश में चल रहे कफर्यू और लाॅकडाउन के कारण प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

शिमला: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश में चल रहे कफर्यू और लाॅकडाउन के कारण प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। यह बात शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने वीडियो काफे्रसिंग के जरिए भाजपा के समस्त विधायकों, भाजपा जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आहवान पर प्रदेश के 7793 बूथों पर दानदाताओं को सूचीबद्ध करने का कार्य अंतिम चरण चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक बूथ से कम से कम पांच दानदाताओं की सूची तैयार की जा रही है और बूथ के चिन्हित अभावग्रस्त व्यक्तियों को ‘मोदी राशन किट’ के माध्यम से 15 दिनों का राशन देने का कार्य अगले कुछ दिनों में आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कफर्यू और लाॅक डाउन के दौरान 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान करने पर देशवासियों को बधाई देते हुए नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

उन्होंने कफर्यू और लाॅक डाउन के दौरान प्रदेश के प्रत्येक परिवार की राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चत बनाने के महत्वपूर्ण कार्य के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ भाजपा संगठन का भी दायित्व है कि वह इस राष्ट्रीय आपदा के समय जरूरतमंदों की मदद को आगे आएं। उन्होंने इस अवसर पर दो अलग-अलग वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भाजपा के विधायकों ओर भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्षों तथा मंडल अध्यक्षों को ‘मोदी राशन किट’ के माध्यम से अभावग्रस्त लोगों को राशन पहुंचाने की कार्ययोजना को सफल बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आहवान किया।

उन्होंने मोदी राशन किट योजना के लिए तैनात सभी पदाधिकारियों और इस कार्यकर्ताओं से दानदाताओं और अभावग्रस्त लोगों की सूची तैयार कर शीघ्र प्रदेश को सौंपने के लिए कहा ताकि जरूरतमंदो तक शीघ्र राशन पहुंचाने का कार्य आरम्भ किया जा सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के चलते कफर्यू और लाॅक डाउन की पूरी तरह अनुपालना कर, केवल संचार माध्यमों से सूचियों को अंतिम रूप देने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आहवान किया है कि कोरोना महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय सभी कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहें और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता और सहयोग करने का प्रयास करें व यह भी सुनिश्चित करें कि कफर्यू और लाॅकडाउन हर सूरत में कामयाब हो।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!